सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कंप्यूटर के कार्य _Uses Of Computer?

Uses of Computer in Hindi – Computer के उपयोग !


आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Computer से परिचित नही होगा. हमारे चारों तरफ Computers है. Computers आधुनिक जिदंगी का एक मुख्य हिस्सा है. इनके आविष्कार से लेकर अब तक ये छोटे और तेज होते गए है. Computer के बिना अब किसी काम की कल्पना भी नहीं कर सकते है !








हर कोई Computer का उपयोग अपने हिसाब से अलग-अलग कार्यों के लिए करता है. शिक्षक  लेखक तथा वैज्ञानिक शोध के लिए Computer का उपग्यो करते है. वहीं इंजिनियर्स, डिजाईनर्स अपने डिजाईन बनाने के लिए Computer का use करते है. Computer के उपयोग से हमारे कार्यों में गति (Speed) एवं शुद्धता (Accuracy) आ जाती है.


वैसे तो अब Computers का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में होने लगा है. लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ Computers का उपयोग अधिक होने लगा है. आइए जानते है कुछ ऐसे क्षेत्र जहाँ Computer का use मुख्य रूप से किया जाता है.


Computer का विभिन्न क्षेत्रों में महत्व

Computers At Home

Computers का घरों में इस्तेमाल अब आम बात हो गई है. आज हर कोई इसे पाना चाहता है. Computers ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया है. जो कार्य पहले आठ व्यक्ति करते थे उसे Computer अकेला तेज और सही कर देता है.


इसलिए लोग Computers का उपयोग अधिक करने लगे है. घरों में कम्प्युटर का उपयोग बहुत कार्यों में किया जाता है. हम Computer के द्वारा हमारे घर का बजट तैयार कर सकते है. Computers पर हम गाने सुन सकते है, विडियो डाउनलोड कर सकते है, फिल्म देख सकते है. अपने दोस्तो से बाते कर सकते है. आप, अपने दूर के रिश्तेदारों दोस्तों तथा मिलनेवालों को चिट्ठी भी लिख सकते है. हम Computer पर गेम भी खेल सकते है. इसके अलावा हम अपने दफ्तर का कार्य घर बैठे Computer से कर सकते है.


Computers In Business

Computers का इस्तेमाल व्यापार क्षेत्र में बहुत अधिक होने लगा है. आज, कोई ऐसा दफ्तर होगा जिसमें Computers का उपयोग नही होता है. Computers का इस्तेमाल होने से व्यापार करने का तरीका बिल्कुल बदल गया है.


आज Computer के द्वारा आप कहीं से भी अपने व्यापार को सभांल सकते है. Computers का उपयोग होने से दफ्तर के कार्य तेजी से होने लगे है. आप अपने कर्मचारीयों का रिकॉर्ड, उत्पादन  बिक्री विवरण स्टॉक आदि को Computer द्वारा बना तथा सभांल सकते है. इसलिए दफ्तरों में Computers का उपयोग किया जाता है.


Computers In Education

Computers का उपयोग शिक्षा में होने से इस क्षेत्र में क्रांति सी आ गई है. हम घर बैठे ही Computer द्वारा पढ़ सकते है. सिर्फ एक क्लिक पर हजारों कॉलेज युनिवर्सिटिज के कॉर्सेज की जानकारी पा सकते है, तथा प्रवेश भी ले सकते है. आजकल तो परीक्षाएं भी इसके द्वारा होने लगी है. लोगो को प्रशिक्षण भी Computers द्वारा दिया जाता है.


Computers In Science & Engineering

वैज्ञानिक तो Computer के सबसे पुराने दोस्त है. क्योंकि Computers का उपयोग विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में इसके आविष्कार से ही हो रहा है. इसलिए विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र भी इससे अछूता नही है.


वैज्ञानिक एक दूसरे से सूचनाए साझा करने के लिए Computers का उपयोग करते है. वे अपना शोध कार्य भी इसके माध्यम से पूरा कर लेते है. इंजिनियर्स अपने जटिल समीकरण डिजाईन भी आसानी से Computer के द्वारा मिनटों में पूरा कर लेते है. मौसम की भविष्यवाणी, परिवहन का संचालन, अंतरिक्ष भूगोल आदि क्षेत्रों में Computers का योगदान अतुल्नीय है.


Computers In Medical

चिकित्सा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में Computers का उपयोग एक वरदान है. क्योंकि इसने चिकित्सकों को उम्मीद दी है कि वो अब लगभग किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर सकते है.


मेडिकल क्षेत्र में Computers का उपयोग होने से मरीजों का रिकॉर्ड आसानी से बनाया तथा उसे एक क्लिक से पाया भी जा सकता है. मरीजों कि निगरानी कि जा सकती है. किसी बीमारी के निदान खोजने में भी Computers का उपयोग किया जाता है. मरीज के स्वास्थ्य की पल-पल निगरानी की जा सकती है. लगभग हर प्रकार कि जाँच Computerized मशीन द्वारा होने लगी है.


Computers In Defense

Computers का इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र में शुरुआत से ही होता रहा है. लेकिन, आज इसके मायने बिल्कुल बदल गए है. सिर्फ एक क्मांड द्वारा बडी‌-बडी मिसाईले परमाणु हथियार सैटेलाईट को नियंत्रित किया जा सकता है. नए-नए हथियारों के डिजाईन Computer द्वारा बनाए जाते है. सैनिकों अपराधियों तथा हथियरों का रिकोर्ड बनाया जाता है.


Computers In Sports

Computers का इस्तेमाल खेलों में होने से खेलों का संचालन तेजी से तथा निर्बाध रूप से किया जा सकता है. इसके द्वारा खिलाडि‌यों के रिकॉर्ड, उनके एतिहासिक पल स्कोरकार्ड आदि को बनाया जा सकता है. किसी भी खेल में निर्णय लेने में Computers का उपयोग होने से निर्णयों में सटीकता आती है.


क्या आप जानते हैं?

14 नवम्बर1992 को पहली बार भारत वि. दक्षिण अफ्रिका टैस्ट मैच में कम्प्युटर तकनीक पर आधारित थर्ड अंपायर ( Karl Liebenberg ) ने सचिन तेंदुलकर को रन आउट दिया था!


Computers In Government

Computers के use से राज-काज भी अछूता नही है. आज, सभी प्रशासनिक कार्य Computer द्वारा होने लगे है.


दरअसल ऐसा कोई क्षेत्र बचा ही नही जहाँ Computers का use नही होता है. इसलिए, आप जहाँ भी जाएगें वहां Computers का use होता पाएंगे ऊपर वर्णित क्षेत्रों के अलावा हजारों ऐसे क्षेत्र है जहाँ Computers का use किया जाता है.


आपने क्या सीखा?

इस Lesson में हमने आपको कम्प्युटर के उपयोग – Uses of Computer के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.


#TechnogyanAtoZhistory

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Hardware _हार्डवेयर क्या है ?

         Hardware kya hai  कम्प्युटर हार्डवेयर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में Computer का अपना कोई अस्तित्व नही होता है  Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा Program प्रोंग्राम्स ही Computer को Computer बनाते है  इस Lesson में हम बात कर रहे Hardware के बारे में तो आइए जानते है Hardware क्या है – What is Hardware in Hindi? हार्डवेयर क्या होता हैं – What is Hardware in Hindi? Computer के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्युटर के भौतिक भाग होते है  जिनसे मिलकर हमारे Computer का शरीर बनता हैं सॉफ्टवेयर इन हार्डवेयर में जान डालता हैं. और उसे कार्य करने लायक बनाता हैं. तब जाकर हमे एक जीवित तथा काम करने योग्य कम्प्यूटर मशीन प्राप्त होती हैं कम्प्युटर हार्डवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण है Monitor. यानि जिस डिवाईस पर आप इस Tutorial को पढ रहे है. क्योंकि Screen भी एक प्रकार का हार्डवेयर है जो आउटपुट डिवाईस की श्रेणी में गिना जाता हैं. इसे भी पढें :...

कंप्यूटर के फायदे और नुक्सान _Computer ke Fayde aur Nukshan

  कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में आधुनिक समय डिजिटल उपकरणॉं का हैं. जिनमे कम्प्युटर का महत्व सबसे ज्यादा हैं. आज लगभग हर क्षेत्र में कम्प्युटर के द्वारा कार्य होने लगा हैं. इसलिए बुढे से लेकर छोटा बच्चा तक कम्प्युटर का उपयोग करना सीख रहे हैं ! Computer ने मानव जीवन के रोजमर्रा के work को आसान, तेज और सस्ता भी बना दिया हैं. क्योंकि एक कम्प्युटर 10 इंसानों के बराबर काम अकेला कर सकता हैं. और इस Lesson में हम आपको ऐसे ही कुछ कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देंगे. कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में जानकर आप कम्प्युटर से अच्छी तरह परिचित हो जायेंगे. और कम्प्युटर की विशेषताओं का ज्ञान भी हो जाएगा. Advantage of Computer in Hindi Computer एक ऐसा उपकरण जिसने मानव द्वारा किये जाने लगभग सभी कामों पर कब्जा कर लिया हैं. और यह कार्य उसकी कुछ विशेषताओं के कारण ही हुआ हैं. नीचे कम्प्युटर के फायदों के बारे में बताया जा रहा हैं. कम्प्युटर की विशेषताओं को पढकर आप जान पायेंग़े कि हम इंसान कम्प्युटर को क्यों पसंद करते है? High Speed – तेज...

Lebour Aur Tana Sha ki Kahani 2

आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद प्रथम कहानी को इतना सारा प्यार देने के लिए तो हो जाइए तैयार दूसरी पाठ की कहानी जानें के लिए Lebour Aur Tana Sha ki Kahani 2 Soo khani Start hota h wahi se woo ladka Sab kuch chor kar Apne pariwar sab kuch chor kar Aajata hai गैर मुल्क में ये सोच कर की में यहां कुछ पैसा कमाऊगा और फिर लौट कर चला जाऊंगा अपने देश भारत वापिस मगर यहां लड़के को ये पता नही थी की हम अब यहा बुरी तारिका से फस गए हैं। जो आदमी वहा अपने देश में इसको समझाया था की घर की हालत बहुत खराब हैं कि तुम हमारे साथ बाहर निकलो वाही बहुत बडा गादार निकल ता हैं। लड़के से पूरा पैसा लेकर लड़के को खजूर के बागान( माजरा ) में काम करने के लिए लगा देता हैं।  ताब लड़का उसको बोलता है की भइया की आप मुझसे कहते थे की में तुम्हे अच्छी कम्पनी में काम पर लगाउगा की तुम्हे अच्छी खासी नॉलेज हैं मेरे बाबू ये आप कहा लेकर हमें आए हैं मेरेको ये जगह अच्छी नहीं लगती मैरेको मैं जो काम करने योग्यता हु वो मुझे काम दो भइया तब वो आदमी जोर जोर से हंसने लगता हैं। और उससे बोलता है की मैं तो तुम्हे नही जानता की तुम हो कोन मैं तो क...