सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Computer ke Adhunik Zankariya लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर के कार्य _Uses Of Computer?

Uses of Computer in Hindi – Computer के उपयोग ! आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Computer से परिचित नही होगा. हमारे चारों तरफ Computers है. Computers आधुनिक जिदंगी का एक मुख्य हिस्सा है. इनके आविष्कार से लेकर अब तक ये छोटे और तेज होते गए है. Computer के बिना अब किसी काम की कल्पना भी नहीं कर सकते है ! हर कोई Computer का उपयोग अपने हिसाब से अलग-अलग कार्यों के लिए करता है. शिक्षक  लेखक तथा वैज्ञानिक शोध के लिए Computer का उपग्यो करते है. वहीं इंजिनियर्स, डिजाईनर्स अपने डिजाईन बनाने के लिए Computer का use करते है. Computer के उपयोग से हमारे कार्यों में गति (Speed) एवं शुद्धता (Accuracy) आ जाती है. वैसे तो अब Computers का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में होने लगा है. लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र है जहाँ Computers का उपयोग अधिक होने लगा है. आइए जानते है कुछ ऐसे क्षेत्र जहाँ Computer का use मुख्य रूप से किया जाता है. Computer का विभिन्न क्षेत्रों में महत्व Computers At Home Computers का घरों में इस्तेमाल अब आम बात हो गई है. आज हर कोई इसे पाना चाहता है. Computers ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया...