Hardware kya hai कम्प्युटर हार्डवेयर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में Computer का अपना कोई अस्तित्व नही होता है Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा Program प्रोंग्राम्स ही Computer को Computer बनाते है इस Lesson में हम बात कर रहे Hardware के बारे में तो आइए जानते है Hardware क्या है – What is Hardware in Hindi? हार्डवेयर क्या होता हैं – What is Hardware in Hindi? Computer के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्युटर के भौतिक भाग होते है जिनसे मिलकर हमारे Computer का शरीर बनता हैं सॉफ्टवेयर इन हार्डवेयर में जान डालता हैं. और उसे कार्य करने लायक बनाता हैं. तब जाकर हमे एक जीवित तथा काम करने योग्य कम्प्यूटर मशीन प्राप्त होती हैं कम्प्युटर हार्डवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण है Monitor. यानि जिस डिवाईस पर आप इस Tutorial को पढ रहे है. क्योंकि Screen भी एक प्रकार का हार्डवेयर है जो आउटपुट डिवाईस की श्रेणी में गिना जाता हैं. इसे भी पढें :...
इस Blog में आपको Tacnolozy से जुडी हुईं हर एक छोटी बड़ी Inphormation मिलता रहेगा। और Atoz तरह तरह की कहानी मिलता रहेगा