सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Types of Computer कम्प्यूटर का प्रकार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर के प्रकार_Types Of Computer?

  Computer के विभिन्न प्रकार  Types of Computer in Hindi   जब हम Computer की बात करते है तो हमारे दिमाग में घरों या कार्योलयों में रखे Computer आते है, या फिर लेपटॉप तथा नोटबुक के बारे में सोचने लगते है. दरअसल, Computer यहाँ तक ही सीमित नही हैं. Computer हमारे चारों तरफ हैं. इनको, हम आकार ( Size ), उपयोग ( Application ) तथा कार्यक्षमता के आधार पर विभिन्न श्रेणीयों में रख सकते है ! मुख्यत: Computer को पाँच प्रकारों में बाँटा जाता है. लेकिन, हमने यहाँ Computer को सिर्फ तीन मुख्य श्रेणीयों में विभाजित किया है. मगर एक चौथी नई श्रेणी को भी इसमे शामिल किया है. हमने Computer को निम्न चार श्रेणीयों में बाँटा है. 1. Analog Computer Analog Computer एक ऐसी मशीन है जो आँकड़ों को एक भौतिक मात्रा (दाब, तापमान, लम्बाई, ऊँचाई आदि) को दर्शाता है, यह आँकड़े सतत (लगातार) परिवर्तित होते रहते है. Analog Computer की कार्यक्षमता तेज होती है. इनका परिणाम हमें ग्राफ आदि के रूप में प्राप्त होता है. Analog Computer आँकड़े store नही कर सकता है. इनका उपयोग तकनीक, विज्ञान, शिक्षा आदि क्षेत्रों में किया ज...