SOFTWARE Kya Hai कम्प्युटर सॉफ्टवेयर क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में आप इस Lesson को एक Software पर ही पढ़ रहे है जी हाँ एक Software पर आपने सही पढा जिसका नाम हैं वेब google blogger ब्राउजर दरअसल Computer अपना कार्य अकेला नही कर सकता है Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा प्रोंग्राम्स ही Computer को कार्य करने लायक बनाते है सॉफ्टवेयर क्या होता हैं – What is Software in Hindi? Software तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो Computer को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं यह युजर को कम्प्युटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं. सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव हैं Software को आप अपनी आंखों से नही देख सकते हैं और ना ही इसे हाथ से छूआ जा सकता हैं. क्योंकि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता हैं. यह एक आभासी वस्तु हैं जिसे केवल समझा जा सकता हैं सॉफ्टवेयर क्या होता है _What is Software यदि आपके कम्प्युटर में Software नही...
इस Blog में आपको Tacnolozy से जुडी हुईं हर एक छोटी बड़ी Inphormation मिलता रहेगा। और Atoz तरह तरह की कहानी मिलता रहेगा