सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कंप्यूटर के फायदे और नुक्सान _Computer ke Fayde aur Nukshan

 

कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में


आधुनिक समय डिजिटल उपकरणॉं का हैं. जिनमे कम्प्युटर का महत्व सबसे ज्यादा हैं. आज लगभग हर क्षेत्र में कम्प्युटर के द्वारा कार्य होने लगा हैं. इसलिए बुढे से लेकर छोटा बच्चा तक कम्प्युटर का उपयोग करना सीख रहे हैं !


Computer ने मानव जीवन के रोजमर्रा के work को आसान, तेज और सस्ता भी बना दिया हैं. क्योंकि एक कम्प्युटर 10 इंसानों के बराबर काम अकेला कर सकता हैं. और इस Lesson में हम आपको ऐसे ही कुछ कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में जानकर आप कम्प्युटर से अच्छी तरह परिचित हो जायेंगे. और कम्प्युटर की विशेषताओं का ज्ञान भी हो जाएगा.

Advantage of Computer in Hindi

Computer एक ऐसा उपकरण जिसने मानव द्वारा किये जाने लगभग सभी कामों पर कब्जा कर लिया हैं. और यह कार्य उसकी कुछ विशेषताओं के कारण ही हुआ हैं. नीचे कम्प्युटर के फायदों के बारे में बताया जा रहा हैं. कम्प्युटर की विशेषताओं को पढकर आप जान पायेंग़े कि हम इंसान कम्प्युटर को क्यों पसंद करते है?

High Speed – तेज गती


  1. कम्प्युटर एक तेज गति से कार्य करने वाली इलेकट्रॉनिक मशीन हैं.
  2. Computer हम इंसान की तुलना में बहुत तेज गती से कार्य कर सकता हैं.
  3. इसमे बहुत ज्यादा डाटा को एक साथ Process करने की क्षमता होती हैं.
  4. Computer Speed को Microseconds, Nanoseconds, और Picoseconds भी मापा जाता हैं.

Accuracy – काम की शुद्धता

  1. Computer तेज होने के साथ-साथ Accurate भी होता हैं.
  2. यह सही Input देने पर सही Output ही देता हैं.
  3. इसकी गणना शत प्रतिशत Error Free होती हैं.
  4. इसके परिणामों की शुद्धता मानव परिणामों की तुलना में बहुत ज्यादा होती हैं !

Storage Capability – भंडारण क्षमता

  1. मानव की तुलना में Computer Memory बहुत ज्यादा होती हैं!

  2. Computer Memory को कम या ज्यादा किया जा सकता हैं. जो हम इंसान नही कर सकते हैं.
  3. Computer में Audio, Video, Image, Text आदि प्रकार का डाटा भंडारित किया जा सकता हैं.
  4. किसी एक कम्प्युटर की स्मृति को दूसरे कम्प्युटर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं !

Diligence – परिश्रमी

  1. Computer बहुत मेहनती और थकान मुक्त उपकरण हैं.
  2. हम इंसानों की तरह थकावट, ऊबावपन, ध्यान केंद्रण आदि समस्याएं कम्प्युटर को नही होती हैं.
  3. यह एक ही काम को बिना थके बार-बार समान शुद्धता से कर सकता हैं.
  4. कम्प्युटर बिना थके कई दिनों, घंटों तक कार्य कर सकता हैं!

Automation – स्वचालितता

  1. Automation कम्प्युटर की एक बहुत बडी खुबी हैं. यह सौंपे गए कार्य को अपने आप पूरा कर देता हैं!

Communication – बातचीत

  1. Computers एक दूसरे कम्प्युटर से आपस में Communicate कर सकते हैं! 

  2. कम्प्युटर एक-दूसरे के साथ अपना डाटा आदान-प्रदान कर सकते हैं!

  3. ये Communicating Devices, LAN, WAN, Modem, Wi-Fi, Bluetooth, द्वारा एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते हैं.

Versatility – कार्य विविधता

  1. Computer एक Versatile Machine है 
  2. कम्प्युटर एक साथ कई अलग-अलग कार्यों को कर सकता हैं.
  3. इस पर एक साथ कई विषयों, क्षेत्रों के कार्य किये जा सकते हैं.

Reliability – भरोसेमंद

  1. कम्प्युटर एक भरोसेमंद और विश्वसनीय उपकरण हैं.
  2. इसका जीवन कई वर्षों तक रहता हैं. इसलिए इस पर लम्बे समय तक कार्य किया जा सकता हैं.
  3. और Computer Parts को आसानी से Replace और Maintenance भी किया जा सकता हैं.

Nature Friendly – प्रकृति का रक्षक

  1. Computers का सभी कार्य Paperless होता हैं. और जिस कार्य के लिए पहले कागज की जरूरत होती थी. वह भी कम्प्युटर से होने लगा हैं.
  2. इसलिए इनकी वजह से लाखों पेड कागज बनने से बच जाते हैं. इसलिए ये प्रकृति के रक्षक भी हैं.

Reduction in Cost – लागत में कमी

  1. कागज के बिन काम होने पर कागज और इससे संबंधित Stationary का पैसा बच जाता हैं.
  2. और कम्प्युटर का काम मानव की तुलना में सस्ता पडता हैं.
  3. डाटा को भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में Store किया जा सकता हैं. जिससे फाईलों का पैसा बचता हैं.

Disadvantage of Computer in Hindi

कहा जाता हैं कि जिस चीज में अच्छाई होती हैं उसमे बुराई भी होती हैं. इसी तरह फायदे के साथ नुकसान भी होता हैं. ये दोनों चीजे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं. नीचे हम आपको कम्प्युटर की कुछ हानियाँ बता रहे हैं.

No Intelligence – विवेक क्षमता का अभाव

  1. Computer में बुद्धि नही होती हैं 
  2. Computer एक Dub Machine होती हैं. जो सोच नही सकती हैं 
  3. ये सिर्फ दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. मगल कोई निर्णय नही ले सकते हैं.

Human Dependency – मानव पर निर्भर

  1. स्वाचालिता इसकी एक विशेषता होती हैं. मगर ये सिर्फ मानव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ही कर सकता हैं.
  2. कम्प्युटर अपने आप कोई कार्य नही कर सकता हैं.
  3. ये कोई भी कार्य के करने के निर्देशों के लिए हम इंसानों पर ही निर्भर रहता हैं.

Environment – वातावरण

  1. Computer को कार्य करने के लिए साफ-सुथरे वातावरण की जरूरत पडती हैं.
  2. धूल भरी जगह अप्र इसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती हैं और ये कार्य करना बंद भी कर सकता हैं.

No Emotions – भावनाएं नही

  1. Computer एक Electronic Device होता हैं. जो बेजान उपकरणों से बनता हैं.
  2. कम्प्युटर में हम इंसानों की तरफ Feelings, Emotions नही होते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Lesson में हमने आपको कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने कम्प्युटर की विभिन्न विशेषताओं यानि कम्प्युटर के लाभ और हानि के बारे में भी जाना हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा !

#TacnogyanAtoZhistory

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Hardware _हार्डवेयर क्या है ?

         Hardware kya hai  कम्प्युटर हार्डवेयर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में Computer का अपना कोई अस्तित्व नही होता है  Computer को अपना कार्य करने के लिए कुछ सहायक उपकरणों तथा प्रोंग्राम्स की जरूरत होती है. ये उपकरण तथा Program प्रोंग्राम्स ही Computer को Computer बनाते है  इस Lesson में हम बात कर रहे Hardware के बारे में तो आइए जानते है Hardware क्या है – What is Hardware in Hindi? हार्डवेयर क्या होता हैं – What is Hardware in Hindi? Computer के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. यह कम्प्युटर के भौतिक भाग होते है  जिनसे मिलकर हमारे Computer का शरीर बनता हैं सॉफ्टवेयर इन हार्डवेयर में जान डालता हैं. और उसे कार्य करने लायक बनाता हैं. तब जाकर हमे एक जीवित तथा काम करने योग्य कम्प्यूटर मशीन प्राप्त होती हैं कम्प्युटर हार्डवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण है Monitor. यानि जिस डिवाईस पर आप इस Tutorial को पढ रहे है. क्योंकि Screen भी एक प्रकार का हार्डवेयर है जो आउटपुट डिवाईस की श्रेणी में गिना जाता हैं. इसे भी पढें :...

Lebour Aur Tana Sha ki Kahani 2

आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद प्रथम कहानी को इतना सारा प्यार देने के लिए तो हो जाइए तैयार दूसरी पाठ की कहानी जानें के लिए Lebour Aur Tana Sha ki Kahani 2 Soo khani Start hota h wahi se woo ladka Sab kuch chor kar Apne pariwar sab kuch chor kar Aajata hai गैर मुल्क में ये सोच कर की में यहां कुछ पैसा कमाऊगा और फिर लौट कर चला जाऊंगा अपने देश भारत वापिस मगर यहां लड़के को ये पता नही थी की हम अब यहा बुरी तारिका से फस गए हैं। जो आदमी वहा अपने देश में इसको समझाया था की घर की हालत बहुत खराब हैं कि तुम हमारे साथ बाहर निकलो वाही बहुत बडा गादार निकल ता हैं। लड़के से पूरा पैसा लेकर लड़के को खजूर के बागान( माजरा ) में काम करने के लिए लगा देता हैं।  ताब लड़का उसको बोलता है की भइया की आप मुझसे कहते थे की में तुम्हे अच्छी कम्पनी में काम पर लगाउगा की तुम्हे अच्छी खासी नॉलेज हैं मेरे बाबू ये आप कहा लेकर हमें आए हैं मेरेको ये जगह अच्छी नहीं लगती मैरेको मैं जो काम करने योग्यता हु वो मुझे काम दो भइया तब वो आदमी जोर जोर से हंसने लगता हैं। और उससे बोलता है की मैं तो तुम्हे नही जानता की तुम हो कोन मैं तो क...